BiharCrimeState

याद रखें ! और… सावधान हो जायें, चोरों के लिए ठंड का मौसम चोरी के लिये अनुकूल – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले में ठंड का आगमन हो चुका है । लोग लिहाफ में छुपने लगे हैं । इसके साथ ही शादी का मुहूर्त आरंभ हो गया है । त्योहारों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। ऐसे में लाजिम है कि आप चेत जायें। ऐसे मौसम में चोरी की वारदात बढ़ जाती है।
कहीं आपके घर पर चोरों की निगाह तो
नहीं :-सावधानी बरतें, शादी समारोह या सैर सपाटे पर जाने के पहले कीमती सामान को सुरक्षित जगह रखवा दें। क्योंकि, चोरों की नजर आपके घर पर भी हो सकती है।ठंड के साथ ही जिले में चोरी की वारदात अचानक बढ़ गई है।
पिछले एक पखवाड़े के भीतर चोरों ने 8 चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
अकेले दो दिनों के अंदर नगर के रिहाइशी इलाकों में चोरी की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है ।
अक्सर शादी समारोह व सैर सपाटे पर घर छोड़ कर जाना आम बात है। ऐसे में लोग कीमती सामान भी ताले के भरोसे छोड़ जाते हैं।जिसे चोर पलक झपकते ही चटका देते हैं। इसी को टारगेट कर चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं।शादी समारोह वगैरह में तीन या इससे अधिक दिन तक मकान सूना रहता है और चोरों की तो मौज ही हो जाती है।
इस स्थिति में घर के चटके ताले देखकर कहीं आपकी भी खुशी काफूर न हो जाए। इसलिए विशेष सावधानी बरतें।
वैसे आमतौर पर चोरी की घटना के बाद सीधा दोष पुलिस के ऊपर मढ़ दिया जाता है। लेकिन, देखा जाए तो कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं में अपनी लापरवाही भी चोरों को मौका दे जाती है।
चोरों के लिए चोरी का माकूल मौसम है ठंड;-
ठंड में चादर तान कर चैन की नींद सोना सभी को पसंद है। लेकिन, चोरों के लिए ठंड का मौसम चोरी के लिहाज से सबसे माकूल मौसम है। ऐसे में चैन की नींद सोना कभी भी महंगा पड़ सकता है। आपकी थोड़ी सी आलस चोरों के लिए बेहतर अवसर साबित हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि चैन से सोने से पहले जाग जाइए।
घर छोड़ने व रात को सोने से पहले करें ये उपाय :-
घर से बाहर जाने पर सोने-चांदी व अधिक मात्रा में रुपये नहीं छोड़ें। हो सके तो यह कीमती सामान बैंक लॉकर में जमा करवा दें या फिर अपने साथ ले जाएं। कहीं जाने से पहले पड़ोसी को बताकर जाएं। ताकि वह आपके मकान पर हर पल नजर रखें। कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाएं तो स्थानीय थाना पुलिस और बीट कांस्टेबल को भी इसकी जानकारी देकर जाएं। गश्त के दौरान वे उस मकान पर विशेष नजर रखें।
हां! यात्रा के दौरान कीमती समान साथ में ले जाएं तो जेबकतरों और जहरखुरानी लोगों से सावधान रहें। इसके अलावे अगर आप घर में हैं तो प्रतिदिन रात को सोने से पहले अपने घर की पूरी तरह तलाशी ले लें। घर के बाहर अंदर टॉर्च की रोशनी से यह जरूर देख लें कि कहीं कोई छुप कर घात लगाये बैठा तो नहीं है।
कहीं आपके घर के आसपास ठिकाना तो नहीं बना रहे चोर:-
चोरी की वारदात से आगाह करने के लिए ये बताना भी आवश्यक है कि जीवन शैली में लोग इतने बिजी हो गये हैं कि उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं होती कि उनके आस-पास क्या हो रहा है। या आसपास के मकान में कौन नया किरायेदार आया है।
इसे भी लापरवाही की श्रेणी में रखा जा सकता है:- शहर में कई ऐसे वारदात हुए हैं।जिसमें यह बात बाद में लोगों को मालूम चला है कि उनके आसपास के मकान में रह रहा कोई सख्श चोर या संदिग्ध निकला।
ऐसे में पड़ोसियों का ये अधिकार बनता है कि वह अपने आसपास के मकानों की टोह लेते रहें और किरायेदारों की जांच पड़ताल भी करते रहें। वरना यही लापरवाही आपके घर के सामानों से महरूम कर सकती हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button