प्रखर समाजवादी नेता ‘जॉर्ज फर्नान्डिस’ के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि व सम्मान देकर याद किया गया – पटना |

रवि रंजन |
कंकड़बाग में अखिल भारतीय फूटफाथ दुकानदार संघ की ओर से भारत सरकार में कई मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुजफ्फरपुर से कई बार सांसद रहे प्रखर समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नान्डिस की जयंती पर श्रद्धांजलि व सम्मान सभा का आयोजन कर उन्हें समाजबादी नेताओ में महान हस्ताक्षर बताया गया।
आम लोगों व संघ के सदस्यों ने ‘जॉर्ज फर्नान्डिस’ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष करोड़पति साह ने की वहीं संचालन संरक्षक सुरेन्द्र गोप ने किया।
समारोह का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि देश के साथ साथ बिहार के विकास में भी जॉर्ज साहब के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ‘नालंदा आयुध कारखाना’ है ।जद यू के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह ने जार्ज साहब को नमन करते हुए कहा कि जार्ज साहब की ताकत मजदुर वर्ग के ही लोग ही थे। बिहार में विकाश के लिये कई कंपनियों की स्थापना बिहार में कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हजारों गरीब बेरोजगारों को रोजगार मिला जो दर्शाता है कि जॉर्ज साहब दूरदर्शी वाले नेता थे।
श्रमिक व तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम चरित्र प्रसाद ने कही कि जॉर्ज साहब को राष्ट्र के महान सपूत बताते हुए कहा कि जार्ज साहब के पुण्य तिथि और जयंती पर हमसबों को उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वे सादगी से रहने वाले ईमानदार नेता थे जिन्होंने अपने लिए कोई संपत्ति नहीं बनाई। उन्होंने ‘आपातकाल’ के दौरान एक निडर राजनीतिक योद्धा के रूप में जो संघर्ष किया उसको कोई भुला नहीं सकता।
जदयू नेता व संघ के संरक्षक सुरेन्द्र गोप ने कहा कि ‘जॉर्ज फर्नाडीस’ के जीवन में झांकने से मालूम चलता है कि वे सही अर्थों में धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया और गरीब-मजदूर की भलाई के लिए आवाज़ उठाते रहे। बिहार सरकार ने उनके जन्मदिन को राजकीय समारोह के रूप में मना रही है। केंद्र व राज्य सरकार को भी चाहिए कि जार्ज साहब का आदमकद प्रतिमा का निर्माण दिल्ली और पटना करे, ताकि लोग जार्ज साहब से प्रेरणा ले सके । पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि प्रसाद ने जार्ज साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सादगी के मामले में जार्ज साहब अद्वितीय थे ।वे हमेशा गरीबो के उत्थान में लगे रहने व सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।
इस अवसर पर जद यू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास ‘मनु’ ने कहा कि ‘जॉर्ज साहब’ समाजवादी विचारधारा के प्रखर राजनेता के अलावे देश में मजदूरों के सबसे बड़े हमदर्द थे। जीवनपर्यंत वे गरीबों व श्रमिकों की मुखर आवाज़ थे। जॉर्ज साहब की राजनीतिक कर्मभूमि बिहार ही रहा और कई बार सांसद भी बिहार से ही बने जिसमें एक बार जेल से ही मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से सन 1977 का चुनाव जीते जिससे बिहार की मिट्टी से उनका लगाव बना रहा।
इस अवसर पर अरुण कुमार सिन्हा, अजय कुमार गुड्डू, सत्य नारायण शर्मा,अखिलेश ठाकुर,बंगाली कुशवाहा, संजय कुमार सिंह,भीष्म प्रिया,निशांत कुमार, सोम पासवान ,सकटी पासवान,शंकर प्रसाद,पप्पू निषाद,राजेश कुमार बबलू,शशि भूषण सिंह,लाल बाबू, आदि ने जार्ज साहब को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।