BiharCrimeLife StyleState
लापता पुत्र को खोजने की गुहार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पांचू बिगहा निवासी चुनचुन कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पिछले 24 घंटे से लापता है जिससे स्वजनों व शुभचिंतकों की परेशानी बढ़ी हुई है। परिजन खोजबीन कर रहें हैं, वावजूद कहीं पता नहीं चल पा रहा है।
गुमशुदा के पिता चुनचुन कुमार ने हिसुआ थानाध्यक्ष को गुमशुदगी का आवेदन देकर अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि 15 अप्रैल 22 को तकरीबन 2 बजकर 30 अपराह्नन में स्कूल से पढ़ कर घर आया था,उसके बाद वह घर से बाहर निकला जो अभी तक अपना घर वापस लौट नहीं आया है।वह गोरे रंग का है, और ओठ के नीचे मसैला का निशान है।