
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर अकौना निवासी संजय चौधरी की पत्नी प्रगति देवी ने एसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में उल्लेख की है कि हंडिया पंचायत की मुखिया अजय पंडित व उनके साथ रहने वाले छोटे जी उर्फ टुन्नू ने 13 मार्च 22 को तकरीबन 9 बजे रात में मेरे घर पर अचानक आये,और जोर से आवाज दिया,जब हमने दरबाजा खोली तो मुखिया घर के अंदर प्रवेश कर गये,और कहा कि तुम्हारे पति के नाम से पीएम आवास आया है,इसके लिए 25 हजार रुपये दो,अन्यथा आवास का लाभ नहीं मिलेगा। इसके बाद गलत नीयत से मुझे खींचने लगा और डांट फटकार भी किया. जब इंकार किया तो, उन्होंने जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने लगा,और मेरे पति को जान मारने की धमकी दिया।
इसकी लिखित शिकायत 15 मार्च 22 को थानाध्यक्ष को दिया,लेकिन उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं किय। इसी बीच 25 मार्च 22 को 4 बजे शाम को नारदीगंज बाजार में पुनः मुखिया ने कहा तू केश की है, अब आवास का लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 15 मार्च को नारदीगंज थाना में दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग एसपी से किया है।
मुखिया अजय पंडित ने कहा राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा,सभी आरोप बेबुनियाद है।