AdministrationLife StyleState

अवकाश प्राप्त सेना का जवान काट रहा डीएम कार्यालय का चक्कर – नवादा |

बिहार सरकार द्वारा बंदोबस्त जमीन पर बनाया जा रहा पंचायत भवन, रोक लगाने की मांग

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले का अवकाश प्राप्त सेना का जवान डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा है।
पीड़ित एयरफोर्स से अवकाश प्राप्त जवान कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के स्व. रघुनंदन सिंह के पुत्र सुरेश प्रसाद सिंह बताये जाते हैं।
पीड़ित जवान ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा 1981 में बिहार सरकार द्वारा दिए गए बंदोबस्ती सैनिक जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। रिटायर्ड सैनिक सुरेश सिंह ने डीएम रवि प्रकाश को दिए गए आवेदन में बताया कि 1981 ईस्वी में बिहार सरकार द्वारा 2 एकड़ जमीन उन्हें दिया गया था।
उक्त बंदोबस्त 60 डिसमिल जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने डीएम रवि प्रकाश से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है।
बता दें कि रिटायर्ड सैनिक सुरेश प्रसाद सिंह एयर फोर्स में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत थे, जो एयर फोर्स स्टेशन आर्यानगर न्यू दिल्ली से वर्ष 2015 में रिटायर्ड हुए हैं। फिलहाल रिटायर्ड सैनिक डीएम से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button