जिलाधिकारी द्वारा की गयी ऑनलाइन म्यूटेशन निष्पादन कार्य प्रगति की समीक्षा – पश्चिम चंपारण |

गत सप्ताह 13655 ऑनलाइन म्यूटेशन मामले को कराया गया निष्पादित
इस सप्ताह 15000 ऑनलाइन म्यूटेशन मामले को निष्पादित करने का रखा गया है लक्ष्य
कम उपलब्धि वाले चनपटिया, बैरिया, नौतन, लौरिया, योगापट्टी अंचलाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश
कार्य में लापरवाही, कोताही को लेकर नौतन आरओ, रमेश कुमार को शोकॉज करने तथा विभागीय कार्यवाही संचालित कराने का निर्देश
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित मामलों का निष्पादन मिशन मोड में कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा स्वयं प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है वहीं कम उपलब्धि, कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज पुनः जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी डीसीएलआर, सीओ, आरओ को निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित मामलों का क्वालिटी डिस्पोजल कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि गत सप्ताह 13655 ऑनलाइन म्यूटेशन का निष्पादन कराया गया है। इस सप्ताह के लिए 15000 ऑनलाइन म्यूटेशन डिस्पोजल कराने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी डीसीएलआर, सीओ, आरओ, राजस्व कर्मचारी, हल्का कर्मचारी द्वारा मिशन मोड में कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युद्धस्तर पर ऑनलाइन म्यूटेशन निष्पादित कराने के कार्य में कुछ सीओ एवं आरओ द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। उनके अंचल से संबंधित उपलब्धि अपेक्षाकृत कम है, जिनमें चनपटिया, बेतिया, नौतन, लौरिया, योगापट्टी शामिल हैं। बताया गया कि नौतन आरओ, श्री रमेश कुमार द्वारा कर्तव्य में लापरवाही, कोताही बरती जा रही है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कम उपलब्धि वाले चनपटिया, बेतिया, नौतन, लौरिया, योगापट्टी अंचलाधिकारी तथा आरओ, नौतन को शोकॉज करें। साथ ही नौतन आरओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाय।
प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व विभाग द्वारा बताया गया कि 04 अंचलों में किये जा रहे सर्वें कार्य तथा अन्य कारणों से बड़ी संख्या में ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले आ रहे हैं। साथ ही 153 नये कर्मचारियों को डोंगल एक्टिवेट कराकर भी ऑनलाइन म्यूटेशन निष्पादन में तत्परतापूर्वक कार्य करने हेतु निदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी तीव्र गति से म्यूटेशन मामले को निष्पादित करते हुए आउटकम दें। सभी डीसीएलआर अनुमंडल स्तर पर तथा सभी अंचलाधिकारी हल्का वाइज क्वालिटी डिस्पोजल कराना सुनिश्चित करेंगे तथा लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, श्रीमती मयंक सिंह, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश सहित, सभी डीसीएलआर आदि उपस्थित रहे।