
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने का काम जल्द शुरू होने के आसार हैं। नवादा और वारिसलीगंज नगर परिषद के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
कुछ वार्डों का समूह बनाकर एक पदाधिकारी को इस कार्य का जिम्मा दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती के स्तर से रिवाइजिंग अथॉरिटी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदा सूची तैयार कराने का निर्देश दिया गया है।
जानिए किस पदाधिकारी के जिम्मे कौन-कौन सा वार्ड
नगर परिषद नवादा
वार्ड संख्या—-प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
01-05——अंजनी कुमार, बीडीओ, नवादा सदर
06-10——शिव शंकर राय,सीओ,नवादा सदर
11-15——नरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नवादा सदर
16-20——कौशल किशोर सिंह,कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा
21-25——प्रकाश कुमार सिंह,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी
26-30——रंजीत कुमार,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी
31-35——समीर कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
36-40——सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
41-44——सुनील कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी
नगर परिषद वारिसलीगंज
वार्ड संख्या——–प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
01-04——सत्यनारायण पंडित, बीडीओ, वारिसलीगंज
05-08——प्रेम सागर,सीओ, वारिसलीगंज
09-12——रूपेश पांडेय,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
13-16——बिरेन कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
17-20——अंगद कुमार,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी
21-25——धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी