BiharCrimeState

मनरेगा में धांधली,पीआरएस और मुखिया के द्वारा नदी में कराया जा रहा अलंग निर्माण: – नवादा |

– नदी में बाढ़ आने पर समाप्त हो जायेगी योजना
– ग्रामीणों ने जांचोपरांत की कार्रवाई की मांग

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्गर्ग पंचायत में मनरेगा में धांधली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत की मुखिया और पीआरएस मिलकर खुरी नदी में मिटृटी कटाकर अलंग का निर्माण करवा रुपये का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। जिससे नदी में बरसात के दिनों में आने वाले बाढ़ से उक्त योजना का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।
बताया जात है कि पीटीए बगैर स्थल पर गये प्राक्कलन बनाने में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। इसपर तो पीटीए ने सभी हद पार कर दी है। मनरेगा में संपर्क पथ बनाने की योजना समाप्त कर दी गई हैं लेकिन पीटीए संपर्क पथ न लिखकर अलंग निर्माण लिख योजना का प्राक्कलन बनाकर काम करने की मंजूरी दी और नदी में मिट्टी कटाकर संपर्क पथ बनाया जा रहा हैं। जब सरकार का सख्त आदेश हैं कि किसी भी परिस्थिति में नदी, आहर, पैन के स्वरुप को किसी भी सूरत में बदलाव नहीं किया जा सकता हैं।
कार्यस्थल पर लगाये गये बोर्ड के अनुसार
बलिया बुजुर्ग पंचायत की कन्नौज गांव से लेकर जमघट से अलंग का निर्माण जिसका योजना कोड डब्लू सी /20536632 हैं। प्राक्कलित राशि 4 लाख 88 हजार 175 रुपया हैं। जिसपर 13 मई से कार्य प्रारंभ करा दिया गया हैं। मुखिया अपने लाभ के चक्कर में पीओ और पीटीए से मिलकर कार्य करवा रहा हैं।
इस प्रकार की कई योजना हैं जिसकी जांच होने पर सच्चाई सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने डीएम से बलिया बचजुर्ग पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की जांच की मांग की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button