राजद के विधायक कुमार सर्वजीत ने संभाली कृषि विभाग की कमान, कहा- कृषि मंत्री का प्रभार मिलना माता का आशीर्वाद – पटना |

रवि रंजन |
कृषि मंत्रालय संभालने से पहले उनके पास पर्यटन विभाग की कमान थी. सर्वजीत बोधगया क्षेत्र से राजद के विधायक हैं.नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद जिन 17 विधायकों ने मंत्री पद संभाला था, उनमें सर्वजीत भी शामिल थे. सर्वजीत को ये जिम्मेदारी सुधाकर सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिया गया. बताया जाता है कि कुमार सर्वजीत लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के काफी करीबी है. कृषि मंत्री का प्रभार मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रालय मिलना माता रानी का आशीर्वाद है.
कृषि मंत्री बनते ही कुमार सर्वजीत ने की घोषणा,9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली
सर्वजीत कुमार कृषि मंत्री का पद संभालने के बाद से फॉर्म में हैं. उन्होंने घोषणा की है कि कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर बहाली जल्द होगी.इसके साथ ही,किसानों को डीजल अनुदान के लिए पैसे भी जल्द मिलेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की सेवा ही उनका दायित्व है. कम बारिश के कारण किसानों के हुए नुकसान की भरपाई डीजल अनुदान से की जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का धन्यवाद भी किया है.