BiharLife StylePoliticalState

गुरुवार को राजद विधायक सुनेंगी मंगर बिगहा के महिलाओं की समस्या – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
राजद के जिला कार्यालय में विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और नए परिसीमन समेत नगरपरिषद के सभी वार्डों में लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने का निर्देश दिया ।
खास कर वार्डों में महिला वर्ग को होने वाली भिन्न-भिन्न परेशानियों को चिन्हित कर उसके निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात उन्होंने कही ।
विधायक ने बताया कि इसके लिए विभिन्न वार्डो का दौरा वे स्वयं करेंगी और उस वार्ड के कर्मठ सामाजिक और क्रियाशील महिलाओं के साथ बैठक कर नली-गली सोलिंग , जनवितरण प्रणाली , आंगनबाड़ी , शिक्षा स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण की कोशिश करगी ।
अशोक कुमार ने बताया कि हिसुआ , वारिसलीगंज और रजौली के कस्बाई इलाके में भ्रमण कर वहां की मूल समस्याओं से रूबरू होऊंगा और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो , महिलाओं बुद्धिजीवियों से मिलकर प्रत्येक समस्याओं के निराकरण की दिशा में काम करूँगा । इसके लिए क्षेत्रीय विधायक चाहे किसी भी दल के हों उनसे जरूरत के अनुसार सहयोग लूंगा । इसी निर्णय के आलोक में कल मंगर बिगहा वार्ड न. 3 का दौरा माननीय विधायक द्वारा किया जायगा और महिलाओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी ज्वलन्त समस्याएं जानने की कोशिश की जायेगी । मंगर बिगहा के लोगों ने बढ़ती महंगाई की मार झेल रही महिलाओं के हवाले से बताया कि उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन मात्र दिखावा है क्योंकि गैस महंगा होने के कारण गोइठा और लकड़ी पर आज भी खाना बनाना पड़ता है । जनवितरण प्रणाली से नियमित अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक ने निर्देश दिया कि ऐसे जनवितरण दुकानदारों को चिन्हित कर उसके खिलाफ विभाग को लिखा जायेगा । हालांकि कुछ लोगों ने स्वीकार किया कि विधायक के लगातार पहल से जनवितरण दुकानदारों में कुछ सुधार हुआ है किन्तु 10 किलो अनाज प्रति यूनिट में कुछ कटौती आज भी जारी है ।
कल 28 अप्रैल को 10 बजे सुबह इन्ही समस्यों को लेकर माननीय विधायक मंगर बिगहा की महिलाओं से मुलाकात करेंगी ।
बैठक में संजय सिंह यादव , सुरेन्द्र यादव , अनिल प्रसाद सिंह , सुरेन्द्र यादव , लालकेश्वर राय , डॉ सरफराज अहमद , जमाल राइन , मो कामरान , घुटर यादव , मो मोनू खान आदि शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button