
संतोष कुमार ।
पूर्णिया / धमदाहा : धमदाहा से बनमनखी जानेवाली पथ एवं धमदाहा से कुँआड़ी जानेवाली पथ चौड़ीकरण को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन से मिलकर अनुरोध पत्र सौपीं । मंत्री श्रीमती सिंह ने अनुरोध पत्र में लिखा है कि धमदाहा से बनमनखी जानेवाली पथ एवं धमदाहा से कुँआड़ी जानेवाली पथ पूर्णियाँ जिले की लाइफ-लाइन पथ है ये दोनों पथ अति महत्वपूर्ण पथ है पथ संकीर्ण रहने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है ।जिसस आवागमन में काफी परेशानियां होती है । धमदाहा से कुँआड़ी जानेवाली पथ दो जिले को जोड़ने वाली पथ है चौड़ीकरण की आवश्यकता है |
उन्होंने मंत्री पथ निर्माण विभाग को कहा है कि पूर्णियाँ धमदाहा रुपौली पथ में धमदाहा प्रखंड के तुलसीकुरिया ग्राम के तुलसीकुरिया टोला में नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है | जिससे ग्रामीणों को जलजमाव के कुप्रभाव का दंश झेलना पड़ता है। धमदाहा से बनमनखी जानेवाली पथ एवं धमदाहा से कुँआड़ी जानेवाली पथ के साथ धमदाहा रुपौली पथ में धमदाहा प्रखंड के तुलसीकुरिया ग्राम के तुलसीकुरिया टोला में नाला संबंधित कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान कराने हेतु अनुरोध किया। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तुरंत विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सभी मुद्दो पर सकारात्मक पहल करने के आश्वासन दिए।