पानी के लिए दर दर भटक रहे रोजेदार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
भीषण तपती गर्मी उपर से रमजान का माह और ऐसे में अगर पेयजल की समस्या हो तो गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचना जायज है. कुछ इसी प्रकार की स्थिति का पिछले करीब दस दिनों से अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत की मुस्लिम मुहल्ले में बनी है. रोजेदारों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.
बताया जाता है कि वार्ड नम्बर दो, तीन व चार मुस्लिम मुहल्ले का नल जल पिछले दस दिनों से खराब पड़ा है. मुहल्ले में पूर्व से गाड़े गये चापाकल पानी की जगह घपले उगल रहे हैं. ऐसे में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसी भी बात नहीं है कि सूचना जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को नहीं दी गयी है. बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता रोजेदार मो खालिद असलम, मो जफर, मो वकील, मो शकील अनवर आदि ने समाहर्ता को आवेदन देकर तीनों वार्डों में पेयजल समस्या का समाधान कर रोजेदारों की परशानियों को दूर करने का अनुरोध किया है.