
विभाग ने शिक्षक की नशे की हालत में हंगामा करने के मामले में संज्ञान लिया है।
बता दें कि जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के गोपालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नशे की हालत में सहायक शिक्षक द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है। 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब मांगा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शिक्षक किशोरी रमन प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा है। जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
माना जा रहा है कि नशे की हालत में हंगामा करने वाले शिक्षक पर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले शिक्षक पर क्या कुछ कार्रवाई किया जाता है यह अभी भविष्य के गर्भ में है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने और निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बातें कही जा रही है।
गौरतलब है कि शिक्षक ने नशे की हालत में स्कूल में हंगामा किया था। इस दौरान एक महिला शिक्षक के साथ बदसलूकी भी की थी। यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आते ही विभाग ने कार्रवाई की है।