BiharEntertainmentNationalState
सचिन केशव ने जीता मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022 ,23 का खिताब – पटना |

रवि रंजन |
पटना, बिहार के बेटे ने सचिन केशव ने कोलकाता में आयोजित मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022 ,23 का खिताब जीत लिया है।
मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022 ,23 में कई देशों से लोगों ने पार्टिसिपेट किया था, जिसमें बिहार के रहने वाले सचिन केशव ने पहले लखनऊ में आयोजित मिस्टर इंडिया एग्जॉक्टिक का खिताब जीता। उसके बाद उनका सिलेक्शन मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल में हुआ ।जिसमें इंडिया के प्रतिनिधि बनकर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता।