BaandaPoliticalStateUttar-pradesh

साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव को दी नसीहत – बांदा |

स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी से निकालकर जनता से माफी मांगे"

सहजाद अहमद |

उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शिक्षक एम०एल०सी० चुनाव के शिक्षक मतदाता जिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच चुनावी भरी हुंकार भरी l उन्होंने सभी से भाजपा के प्रत्यासी बाबूलाल तिवारी को भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की, साथ ही सरकार की नीतियों का जमकर किया गुणगान किया, इसके अलावा विपक्ष को भी जमकर घेरा l साध्वी निरंजन ने अखिलेश यादव को दी नसीहत देते हुए कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी से निकालकर जनता से माफी मांगे l

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार्यक्रम के दौरान भावुक होकर मतदाताओं से प्रत्यासी को जिताने की अपील की कहा कि मैं बुंदेलखंड की आपकी बेटी हूं, मेरे प्रत्यासी को जितायें यही मुझे आप बुंदेलखंड वासियों से आशीर्वाद चाहिये, आप लोगों को गर्व होता होगा कि मैं इसी बुंदेलखंड की बेटी हूं l

रामचरित मानस को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत दे डाली कि जिस तरह रामचरित मानस को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग आये दिन विवादित बयान दे रहे है, उसको लेकर वह स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी से निकालें और जनता से माफी मांगे, साथ ही पूर्व विधायक व सपा नेता बृजेश प्रजापति को स्वामी प्रसाद मौर्या का चेला बताया l इसके अलावा विपक्षियों को रामचरित मानस को लेकर जमकर लताड़ा कहा कि जिन्हे जरा सा भी ज्ञान नही वह क्या जाने रामचरित मानस के बारे में, साथ ही कहा कि किसी भी धर्म के ग्रंथ पर टिप्पड़ी करना उचित नही है चाहे वह किसी भी धर्म का हो l रामचरित मानस के अलावा अगर कुरान पर टिप्पड़ी की होती तो पूरे देश में बवाल मच जाता और फतवा जारी हो जाता है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button