
जिला जदयू का सांगठनिक चुनाव होटल मिमीस्टिक मोमेंटो में संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक प्रो. अशोक कुमार की देखरेख में आयोजित चुनाव में तीसरी बार पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए.
निर्वाचन की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा प्रथम कार्य कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करना होगा. कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहेगा तभी दल मजबूत रहेगा. बगैर कार्यकर्ताओं को सम्मान दिये दल को मजबूत नहीं बनाया जा सकता.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत कर ही राज्य व जिले का विकास संभव है.
मौके पर पूर्व विधायक कौशल यादव, प्रदीप महतो, अफरोजा खातुन समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.