BiharPoliticalState

संविधान बचाओ देश से भाजपा हटाओ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – पूर्णिया/सदर |

संतोष कुमार |

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 2024 के चुनाव में देश बचाओ भाजपा भागाओ आंदोलन की आवाज दिल्ली तक सुनाई दे।

आनाज देकर वोट हासिल करना चाहती है केंद्र सरकार मंहगाई रोजगार विकास पर बातचीत नहीं करती । आरक्षण संविधान बचाना है तो भाजपा मुक्त भारत बना होगा।

हिन्दु मुसलमान के बहकावे ना आवें देश संविधान से चलता है |

जब हम लोग महागठबंधन बनाए तो देश के दो नेताओं में खलबली मच गई पूर्णिया आये और क्या क्या बोले आप लोगो को मालूम है जो बोला उसे कितने दिनों का राजनीति का ज्ञान इतिहास भूगोल की जानकारी है जो व्यक्ति अपने नेताओं को याद नहीं करता है क्या वह बिहार के विकास हुआ के बारे में बात करेगा। विगत 8 साल में मात्र 59 हजार करोड़ रूपैया दिया है। पूर्णिया में एयरपोर्ट बना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला क्या बिहार को विशेष पैकेज दिया गया जुमले बाजी की सरकार केवल जुमला बाजी से नहीं चलती है सरकार में विकास करना पडता है। उक्त बातें महागठबंधन एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 8 जिलों से आये लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी मैंने उतनी जमीन उपलब्ध करा दिया इसके बावजूद भी एयरपोर्ट का संचालन नहीं किया गया। प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की केंद्र की जुमलेबाजी की सरकार ने कहा था दो करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगा बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कॉर्पोरेट घोटल 81लाख करोड़ हजार की घोटाला हुई क्या इनकी जांच हो सकता है। जो असके विरोध में बोलेगा उन नेताओं के घर पर ईडी का छापामारी किया जाता है अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस वालों से कहना चाहता हूं कि महागठबंधन में आप लोगों को अब निर्णय ले लेना चाहिए एवं स्वीकृती दे देनी चाहिए संविधान खतरे में है संविधान बचाना है तो आपको स्वीकृति जल्दी दे दीजिए। केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में वर्तमान समय में केंद्र के द्वारा सहायता नहीं मिलने के बाद भी हम लोग बिहार का विकास कर रहे हैं। बिहार विकास के रास्ते पर अअग्रसर है लेकिन केंद्र की सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो उन्हों केवल हिंदू मुसलमान करना है लोगों को आपस में विभाजित करना चाहता है।लेकिन आप लोग सचेत रहें आने वाला 24 में आपस में भेदभाव हिंदू मुसलमान के फेरों में नहीं रहेंगे भारत का संविधान बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखा हुआ संविधान के अनुसार चलता है अगर हिम्मत है तो किसी मुसलमान को देश बाहर करके दिखा दे। 2013 में जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तो हमने उनके साथ काम किया लेकिन जब लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई से आडवाणी जी को सपना चाहा तो मैंने उसी समय इसका विरोध किया था और 2015 में साथ चुनाव लड़े तो भाजपा वाले को कितनी सीट मिली थी और भाजपा के लोग हमारे पार्टी को हराने का कार्य किया था। महागठबंधन के लोग मिलकर के एक मंच पर एक साथ बिहार में ही नहीं पूरे देश में देश में आरक्षण संविधान की रक्षा एक साथ मजबूती के साथ खड़ा है। 24 में भाजपा भगाओ देश बचाओ का शपथ के साथ जनसैलाब आंदोलन का आवाज दिल्ली के गद्दी पर बैठे लोगों के कान में जाना चाहिए यही कहने के लिए हम सभी दलों के लोग एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं।नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली रोजगार नौकरी देने काम किया गया आज भी बिहार के किसी जगह पर मेरे वारे में क्या क्या बोल रहा होगा बिहार के लोग गरीब है लेकिन बिकाऊ नहीं बिहार मे जब जब अंदोलन किया है केंद्र सरकार का सत्ता परिवर्तन हुआ है।
राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दूरदर्शन के द्वारा पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान से लोगों को संबोधन करते हुए कहा देश में संप्रदायिक ताकतों से किसी भी सूरत में लालू प्रसाद यादव समझौता नहीं करने वाला है मैंने आडवाणी का रथ रोका मैंने इन भाजपा वाले को भगाने का कार्य किया था देश में संविधान आरक्षण को बचाना है तो मोदी भगाओ देश बचाओ का बुलंद आवाज के साथ आप लोग सात दलों स के लोगों के साथ पूरे मुस्तैदी ताकत के साथ खड़ा रहे मैं अपनी अस्वस्थता के कारण पूर्णिया नहीं पहुंच पाया इसके लिए मुझे आप लोगों से क्षमा प्रार्थी हूं। लेकिन आपके हर दिल के साथ लालू प्रसाद खड़ा है उसका प्रतिनिधि करने के लिए मैं तेजस्वी और तेजप्रताप को भेज दिया हूं हमारे पुराने मित्र नीतीश कुमार के साथ आप लोग पूरी ताकत के साथ मुस्तैद रहे बिहार के लोगो पांच किलो आनाज देकर वोट लेना चहता है सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आनाज दिया जा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button