AdministrationBiharLife StylePoliticalState

वारिसलीगंज चीनी मिल बचाओ, सामाजिक- राजनैतिक कार्यकर्त्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन – नवादा |

तीस वर्षों से बन्द पड़ी जिले के एक मात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल को पुनः नये सिरे से चालू करवाने को ले किसान-मजदूर कमिटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने सोमवार को डीएम उदिता सिंह से मिलकर ज्ञापन सौपा।
सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल वारिसलीगंज पश्चिमी के जिला पार्षद अंजनी कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, सौर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राउत, सुमन कुमार, कार्यानंद सिंह तथा रंजन सिंह ने मांगो से सम्बन्धित स्मार पत्र सौंपा।
डीएम को सौपे आवेदन में कहा गया है कि वारिसलीगंज विधान सभा में शामिल काशीचक व पकरीबरावा क्षेत्र के किसान-मजदूर व जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक आयोजित कर सर्वसम्मत निर्णय लिया गया है कि स्थानीय बन्द चीनी मिल को फिर से नये सिरे से चालू करने के लिए आंदोलन चलाया जाय। वहीं जबतक सरकार द्वारा मिल को फिर से चालू कराने का आश्वासन नहीं दिया जाता है, तबतक मिल कि परिसंपत्तियों को मिल से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।
मिल बचाओ संघर्ष कमिटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने डीएम को इस बात को सूबे के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने का निवेदन किया।
गौरतलब हो कि वारिसलीगंज की 30 वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल की जमीन को सरकारी स्तर से वियाड़ा के हाथों सौंप दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button