सावन महोत्सव: कजरी गीत-संगीत की अनुपम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम दूरदर्शन पर .. पटना ।

रवि रंजन ।
पटना। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच लोकसंस्कृति और परंपराओं को मंच देने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दूरदर्शन केंद्र, पटना द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 को “सावन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
यह सांस्कृतिक संध्या पारंपरिक कजरी गीत, नृत्य और लोकसंगीत पर केंद्रित रही, जिसमें बिहार एवं पूर्वांचल की लोकवाणी और लोकभावनाएँ पूरे जीवंत रूप में प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों ने अपने सुर, लय और भाव-भंगिमा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोकसंस्कृति को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देना रहा, जो दूरदर्शन की वर्षों पुरानी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इस आयोजन में कलाकारों, पत्रकारों और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम प्रमुख डॉ. मनोज प्रभाकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा—
“सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखना सिर्फ हमारा उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि हमारी आत्मा का उत्सव भी है।”
कार्यक्रम की संकल्पना एवं सफल आयोजन में कार्यालय अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
इस विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति का प्रसारण 5 अगस्त 2025 को रात्रि 8:00 बजे से 9:30 बजे तक डीडी बिहार चैनल पर किया जाएगा ।
पुनः प्रसारण 6 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सांस्कृतिक चैनल डीडी भारती पर भी प्रसारित किया जाएगा।
दूरदर्शन पटना का यह प्रयास न केवल लोकसंगीत को जन-जन तक पहुँचाने की एक पहल है, बल्कि यह हमारी जड़ों से जुड़ने का भावनात्मक और सांस्कृतिक सेतु भी है।