AdministrationCrimeState

रजौली टोल प्लाजा पर झोल, चालकों से वसूली जा रही रंगदारी, चालकों के साथ मारपीट – नवादा |

नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 परजौली थाना अंतर्गत करिगांव टोल प्लाजा पर अक्सर वाहनों चालकों से रंगदारी की वसूली की जाती है। ऐसा ओवरलोड के नाम पर किया जाता है। नहीं देने पर ड्राइवर एवं खलासी के साथ मारपीट किया जाता है और उल्टा प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जाती है।
इसी प्रकार की एक घटना रात में घटित हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो देखने से स्पष्ट पता चल रहा है कि ट्रक मालिकों एवं ड्राइवर के साथ नाइंसाफी किया जा रहा है।
रजौली थाना अंतर्गत दुलारपुर गांव के रोशन कुमार का ट्रक जब टोल प्लाजा पर रात्रि करीब 10:00 बजे गई तो चालक से कांटा स्लिप मांगा और क्या माल है। और क्या लोड है पूछने लगा। जवाब देने के बाद कांटा स्लिप भी मांगा। और कटा करवाया गया तबअंडर लोड निकला। बावजूद 10000 हजार रुपए की मांग किया गया।नहीं देने पर मारपीट करने लगा।
इस प्रकार की घटना आये दिन रजौली टोल प्लाजा पर हो रहा है। लेकिन यहां प्रशासन की नजर नहीं रहती जिससे रजौली टोल प्लाजा पर अक्सर ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button