स्कूल प्रधानाध्यापक करते हैं प्रॉपर्टी डीलर का काम और विद्यालय चलाते हैं किराए के शिक्षक – रोहतास |

रवि रंजन |
रोहतास जिले के करगहर के स्कूल के बारे मे जान कर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि शिछा ब्यबस्था कहाँ जा रह है |
जी हा हम बात कर रहे है करगहर प्रखंड क्षेत्र के अदइ के प्राथमिक विद्यालय में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जिसमें प्रधानाध्यापक बनारसी सिंह प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहते हुए अपने जगह पर गांव के ही एक किराए के शिक्षक को सरकारी विद्यालय में अपनी जगह पढ़ाने के लिए तीन हजार महीना पर रखे हैं तथा अपने खुद प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं ।
बच्चों ने बताया कि महीने में एक या दो बार प्रधानाध्यापक विद्यालय आते हैं और कागजी प्रक्रिया करने के बाद चले जाते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है | ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं होता है यही कारण है कि आज पिछले कई सालों से प्रधानाध्यापक विद्यालय में मनमानी तरीके से आते हैं और जाते हैं। विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था पुरी तरह से फेल हो गई है यहां सहायक शिक्षिक भी अपने मन से आते हैं और चले जाते हैं।