कालाबाजारी को लेकर खाद बीज विक्रेता के साथ एसडीओ ने किया बैठक – पूर्णिया |

धमदाहा अनुमंडल कार्यालय शभागार कक्ष में खाद बीज विक्रेता से साथ किया बैठक किया गया ।अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने सभी विक्रेता को शख्त निर्देश दिये की किसानों का के बार बार शिकायत मिल रही है निर्धारित मूल्य से अधिक मुल्य पर दिया जा रहा है। पकड़े जाने कार्यवाई किया जाऐगा । बैठक में मैं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं भाजपा के प्रदेश सुनील कुमार सिंह प्रथम उपाध्यक्ष मिंकु कुमार कैलाश मेहता राज्य के प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य दल के नेता एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे खाद विक्रेताओं के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सरकारी मूल्य निर्धारित ₹20 प्रति बोरा अधिक मूल्य पर होलसेलर के द्वारा दिया जा रहा है जिस पर गाड़ी भाड़ा एवं मधुर चार्ट अलग से बाहर करना पड़ता है इसी वजह से हम लोगों के द्वारा किसानों को कह कर 30 ₹35 अधिक मुल्लों पर प्रति लेख प्रति बोरा लेकर दिया जाता है वही सभी जनप्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि यूरिया प्रति बैग ₹300 एवं डीएपी ₹14 तक अगर दुकानदारों के द्वारा उपलब्ध कराया दिया जाता है तो हम लोगों को हम सभी किसानों को लेने में कोई दिक्कत नहीं है खाद किताब के द्वारा बताया गया कि होलसेलर के ऊपर आकर कार्रवाई की जाएगी तू हम लोगों को भी सुलभ होगा उचित मूल्य पर किसान को भी खाद उपलब्ध हो पाएगा।