
संतोष कुमार |
प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि उठाकर गृह कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के ऊपर नीलाम पत्र वाद निर्गत किया है। शनिवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने धमदाहा अंचल भवानीपुर,बी कोठी एवं रूपौली अंचल के कुल 602 लोगों के विरूद्ध नीलम पत्र वारंट एवं एफ आई आर दर्ज किया है। भवानीपुर अंचल के 79 लाभुक के विरूद्ध ,रुपौली अंचल के 72 लाभुकों के ऊपर बडहरा कोठी अंचल के 376 लाभुकों विरूद्ध नीलाम पत्र वाद संख्या जारी किये गए है। जबकि धमदाहा अंचल के आवास योजना का राशि लेकर गृह कार्य नहीं करने वाले 27 लाभुक को वारंट जारी किया गया एवं 506 के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद एवं 75 लाभुकों के ऊपर एफ आई आर दर्ज किये गए है। उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि उठाकर गृह कार्य निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के ऊपर सरकार ने दण्डात्मक कार्रवाई करना शुरूकर दी गई है 75 लाभुकों पर एफ आई आर दर्ज हुआ है ।