बगैर सूचना गायब 3 चौकीदारों के विरुद्ध एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई का आदेश – नवादा |
थाना पहुंच एसडीपीओ ने चौकीदारों की लगाई क्लास

रवीन्द्र नाथ भैया |
नवपदस्थापित पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी शुक्रवार को अचानक जिले के वारिसलीगंज थाना पहुंचे । थाना पहुंचने के बाद सर्वप्रथम एसडीपीओ श्री चौधरी ने चौकीदारों की हाजिरी बही को लेकर चौकीदारों की उपस्थिति बनाने लगे। इस दौरान उन्होने बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन चौकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को दिया।
गायब रहने वाले चौकीदारों में लालू यादव, धर्मेंद्र कुमार तथा प्रदीप पासवान का नाम शामिल हैं, जिसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई। एसडीपीओ द्वारा सभी चौकीदारों को ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने, गांव में हो रहे अपराधिक गतिविधियों में मुख्य रूप से बालू,, शराब तथा शराब पीने वालों की जानकारी तुरंत थाना को देने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि पुलिस सूचना के अनुसार चौकीदारों की जानकारी में ही क्षेत्र में शराब व अन्य प्रकार के गलत कार्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है। किसी भी अवांछित कार्यों में चौकीदार की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
कहा गया कि दुर्गा पूजा व नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे समय में शराब आदि का उपयोग करने वालों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ शहर में पूजा के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि किसी भी समय कोई भी अधिकारी पहुंच सकते हैं।