
रवीन्द्र नाथ भैया |
गृह विभाग के आदेश के आलोक में अहले सुबह मंडल कारा में एसपी व डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी कई थाने की पुलिस मौजूदगी में की गयी. जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। वार्डों में तलाशी के बाद कहीं भी किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
पुलिस कप्तान के द्वारा जेल के चहरदिवारी पर जमीन के नीचे खुदाई कर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन यहां भी कुछ बरामद नहीं हुआ।
एक एक कोने की
तलाशी:- डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला के द्वारा पूरे वार्ड में जबरदस्त तलाशी अभियान की गई वही जेल सुपरिटेंडेंट के द्वारा जेल की अच्छी व्यवस्था देखते हुए जिला के अधिकारी काफी खुश हुए किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के भीतर से बरामद नहीं हुआ।
जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के द्वारा बंदियों से बातचीत की की गई और उनकी समस्या को भी उन्होंने जानने की कोशिश की, इस दौरान बंदियों ने कहा कि जेल में हम लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
घर से भोजन मंगाने की मिले अनुमति:- डीएम से बंदियों ने मांग किया कि घर से जो भोजन आता था उस भोजन को आने दिया जाए। डीएम ने कहा कि जेल के जो नियम है उसका पालन किया जाएगा और उसी नियम के साथ सभी को यहां रहना होगा। हर जेल की तरह यहां भी आप लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
बता दें कि एक सपु पूर्व सदर एसडीओ, डीएम, एसपी के द्वारा जेल के भीतर सभी वार्डों की तलाशी लिया गया था लेकिन किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया हुआ था इन दिनों नवादा जेल की स्थिति काफी बेहतर देखने को मिल रही है।