BiharLife StyleState

डेंगू से वारिसलीगंज में दूसरी मौत, विजय प्रसाद नामक व्यवसाई की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत, प्रशासनिक इंतजाम अब भी नाकाफी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में डेंगू से दूसरी मौत हुई है। पिछले 48 घंटे के दौरान दो की मौत से इलाके के लोगों में हड़कंप है।
प्रखंड व नगर क्षेत्र में डेंगू महामारी का रूप धारण कर चुका है। प्रशासनिक व्यवस्था अब भी नाकाफी है।
हालांकि सरकारी स्तर पर बुधवार को नगर के गली मोहल्ले में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू हुआ है। फॉगिंग अब भी शुरू नहीं हुआ है। जबकि प्रखंड का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह भगवान भरोसे है।
बता दें कि डेंगू से पहली मौत रविवार को अपसढ़ ग्रामीण सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सतन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की हुई। जबकि दूसरी मौत नगर के मुड़लाचक निवासी गुमटी रोड में पंजाब चाराकल के मालिक विजय प्रसाद की हुई। इनकी मौत मंगलवार की देर रात इलाज़ के दौरान पटना में हुई है। फिर भी स्वास्थ्य महकमा रोकथाम की दिशा में पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है। अलबत्ता, नगर परिषद प्रशासन में कुछ हलचल हुई है।
समय रहते रोक थाम का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाला समय मुश्किलों भरा होगाः

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button