BiharCrimeLife StyleState
हिसुआ व अकबरपुर का सात शराबी गिरफ्तार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर गोविन्दपुर जांच चौकी पर सात शराबी को गिरफ्तार कर लिया. सभी झारखंड राज्य के बासोडीह से शराब पीकर आ रहे थे.
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्पाद जांच चौकी पर तैनात एएसआई विनय कृष्ण ने सात शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया। माउथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि किया गया।
गिरफ्तार शराबी में हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के संतोष कुमार शर्मा, कमलेश कुमार,पंचम कुमार,भोला कुमार, गणेश कुमार, एंव बजरा गांव के जितेन्द्र कुमार, तथा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग के अभिषेक कुमार शामिल है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।