
बुधवार को धमदाहा प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी पप्पू गिरी सहायक निर्वाची अधिकारी मनोज मंडल के देखरेख में निर्वाचन अधिकारी पप्पू गिरी ने उपस्थित सदस्यगण को नामांकन के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया।उन्होंने कहा अध्यक्ष पद के लिए जो व्यक्ति अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं निर्धारित समय सीमा के अंदर नामांकन दाखिल कर सकते हैं । निर्धारित समय सीमा के अंदर के अंदर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल ने नामांकन दाखिल किया प्रतिद्वंदी के रूप में किसी ने नामांकन दाखिल नहीं पर निर्वाची अधिकारी के आदेशानुसार जदयू के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सरकार के द्वारा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संभू जायसवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। सभी सदस्यों ने ताली गड़गड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया। सदस्यों ने प्रखंड अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर समुदाय भवन से प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए नितीश कुमार एवं बिहार सरकार के खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह के नारे लगाते हुए पहुंचे सभी कार्यकर्त्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर प्रखंड कार्यालय परिसर में आतिशबाजी किये मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संभू जायसवाल ने कहा लगातार चौथीबार जदयू का प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व आम जनता के द्वारा मिली है पद की गरिमा दायित्वों का निर्वाह करूंगा। जदयू के वरीय नेता के आदेशानुसार किसी भी कार्य के लिए सक्षम हूं। चट्टान को भी उखाड़ कर फेंक लिए जदयू का हनुमान हूं। सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं वरीय नेताओं के आशीर्वाद से निर्विरोध चुने गए । मौके पर धमदाहा प्रखंड प्रमुख कंदूला देवी दशरथ मेहता कुंज बिहारी पासवान चंदन कुमार पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू जवाहर झा पप्पू राष्ट्रीय करी ऋषिदेव सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।