
संतोष भारती |
कतरीसराय(नालंदा) : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गाँव में कुछ दिनों पूर्व हुइ हत्या के मामले में नामजद अभ्युक्त शंभू माँझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि झाड़फूंक करनें बाला तांत्रिक की हत्या में शंभू माँझी नामजद अभ्युक्त था गुप्त सुचना पर आज उसके घर आने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जिसे जेल भेज दिया गया है