बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को देखकर किसान ने सदमे में आकर खाया जहर, किसान की हुई मौत – बांदा |

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है l परिजनों के मुताबिक लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल देख किसान सदमे में आ गया और उसके बाद उसने घर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया l घटना के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक किसान दम तोड़ चुका था, डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया है ।
मामला बाँदा जनपद के कालिंजर थाना क्षेत्र के इछोली गांव से सामने आया है जहां पर 45 वर्ष के रमेश ने उस वक्त जहर खा लिया, जब वह अपने खेतों पर गया हुआ था और खेतों पर देखा कि उसके खेतों मे बोई फसल नष्ट हो गई है, वह सदमा झेल नहीं पाया और उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की ठान ली, जहर खाने के बाद किसान तड़पने लगा l किसान को तड़पते देख परिवारजन और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अब तक किसान दम तोड़ चुका था l बुंदेलखंड में यह पहला वाकिया नहीं है बुंदेलखंड में लगातार कई वर्षों से कुदरत की मार झेल रहे किसानों के साथ दैवीय आपदाएं होती रहती हैं जिसके चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं l आज 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते बुंदेलखंड के कई जनपदों में गेहूं बिजरी सरसों चना जैसी तमाम फसलें नष्ट हो रही हैं और इन्हीं फसलों की बर्बादी देख किसान भी तड़प रहे है l फिलहाल डाक्टरों ने म्रतक के शव मोर्चरी में रखा कर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी है l