BiharLife StylePoliticalState

पूर्व राज्य मंत्री के जन्मदिन पर विकास योजनाओं की घोषणाओं का तांता – नवादा |

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद का जन्मदिन 17 नवंबर को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया जंगल स्थित सुअरलेटी गाँव में मनाया गया । जनसंवाद और जागरूकता अभियान के तहत फुलवरिया डैम के पूरब और पश्चिम स्थित दर्जन भर दलित बस्तियों के नाम समर्पित इस आयोजन में जिलेभर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के अधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी ने किया । सर्व प्रथम सैकड़ो स्कूली बच्चों ने विशेष गणवेश में राजबल्लभ प्रसाद के नाम केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने डैम के भीतर दर्जनों गाँव के विकास के लिए करोड़ो रूपये की राशि अपने अपने फंड से देने की घोषणा की । नवादा के राजद विधायक और आज के बर्थडे बॉय राजबल्लभ प्रसाद की धर्मपत्नी विभा देवी ने हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय का शुक्रिया अदा किया और घोषणा की कि पूर्व राज्यमंत्री के निर्देश पर इस पुरे जंगली क्षेत्र के विकास की योजना बनाई जा रही है । उन्होंने खुलासा किया कि आज जन्मदिन तो एक बहाना है जबकि मुख्य लक्ष्य यहां की जनसमस्याओं को जिला प्रशासन से लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक पहुंचाकर उसके निवारण की दिशा में कदम उठाना है ।


इसी आलोक में रजौली विधायक प्रकाशवीर ने एक करोड़ राशि विधायक फंड से देने की घोषणा की । उपस्थित जनता के समक्ष नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने 25 लाख रूपये एमएलसी फंड से देने की घोषणा की । इसी प्रकार जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी ने पांच लाख रूपये इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रदान करने की घोषणा की । रजौली प्रमुख सरोज देवी ने भी सात लाख का फंड लगाने की बात बोली । सिंगर , मरमो , भानेखाप , सूअरलेटी कुम्भियातरी , परतौनियां , चोरडीहा , पिपरा , डेलहवा , जमुंदाहा आदि गाँवो के हजारों लोग इस आयोजन में शामिल हुए । इन गाँवों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरदिया में लगाये गए कैम्प जाकर जिलाधिकारी को मांग पत्र समर्पित किया । कार्यक्रम में विधायक विभा देवी , प्रकाशवीर , एमएलसी अशोक कुमार , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी , नवादा प्रमुख सरिता देवी , रजौली प्रमुख सरोज देवी , राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव , हरदिया मुखिया पिंटू साव , वीणा देवी के अलावे ट्रस्ट के अधिकारी शम्भू विश्वकर्मा , शशिभूषण शर्मा , अवधेश कुमार , संजय सिंह यादव आदि शामिल थे ।
सुदूर जंगल सुअरलेटी भानेखाप में सहभोज की व्यवस्था में समाजसेवी जाहिद हुसैन और उमेश प्रसाद यादव उर्फ़ जवाहिर जी सौ प्रतिशत सफल रहे । सभी वक्ताओं ने एक स्वर से माननीय पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी और कामना की कि अगले वर्ष तक इस क्षेत्र का निश्चय ही कायाकल्प होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button