BiharLife StyleNationalNew DelhiState
जामिया मिलिया इस्लामिया की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में किया टॉप – नई दिल्ली |

रवि रंजन |
यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल परिणाम 2021 की घोषणा कर दी गयी है. श्रुति शर्मा इस बार की टॉपर रही. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं |
नवादा का लाल आलोक रंजन ने यूपीएससी की परीक्षा में पाया 346वां स्थान, प्राप्त किया |
रोह प्रखंड के गोरिहारी गांव का रहने वाला है आलोक किसके पास होने की खुशी मे परिवार में जश्न का माहौल है आस पड़ोस के लोग बधाई दे रहे है |