
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शनिवार की देर रात में छापेमारी की. मौके पर विभिन्न कांडों के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया कहुआरा निवासी जितेन्द्र कुमार मारपीट से संबंधित कांड संख्या 88/22 का नामजद अभियुक्त , दरियापुर निवासी प्रवेश राजबंशी को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 163/22 दर्ज किया गया। इसके अलावा भेलू बिगहा गोतरायन निवासी राज बल्लभ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर का चालक था।इसके अलावा तीन कुर्की वारंटी आरोपित में रामे निवासी कपिलदेव महतो, पचेया पहाड़ तर निवासी बाल्मीकि राजबंशी व हीरा राजबंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है, रविवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।