BiharState

कछुए की रफ्तार से लग रहे स्मार्ट मीटर, 32000 में से सिर्फ 2000 कनेक्शन ही लग पाए नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है। सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया जाएगा। नवादा शहर में 32000 और वारिसलीगंज शहर में 6000 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। नवादा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है अभी तक करीब 2000 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
पिछले महीने ही स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई थी और सुधा मिल्क के काउंटर पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया था। हालांकि इसके बाद मीटर लगाने का काम बेहद धीमा चल रहा है। जुलाई महीने तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लेना था लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अभी तक महज 2000 से भी कम स्मार्ट मीटर लग पाए हैं।
मोबाइल के की पैड से कंट्रोल होगी बिजली, स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य
जो विरोध करेंगे उसका कनेक्शन कटेगा:-
हर घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना अनिवार्य है, वैसे उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करेंगे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
बिजली विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड में ऐसा प्रावधान है।
जो उपभोक्ता बिजली के काम में बाधा पहुंचाते हैं, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जा सकता है। बिजली कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।
मीटर लगवाने में आनाकानी कर रहे कई उपभोक्ता:-
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कई जगह उपभोक्ता आनाकानी कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं द्वारा विरोध हो रहा है। इसके पीछे यह धारणा है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल अधिक आने लगता है।
शहर के जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है उनमें कुछ लोग संतुष्ट तो कुछ लोग और संतुष्ट दिख रहे हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि बिल रीडिंग तेज हो गई है। हालांकि कुछ लोग इसे सुविधाजनक बता रहे हैं।
दिसंबर तक हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना:-
बिजली कंपनी द्वारा जुलाई माह तक जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से लैस करने का लक्ष्य रखा है लेकिन मीटर लगाने की रफ्तार से ऐसा होता नहीं दिख रहा। फिलहाल औसतन हर दिन 100 मीटर लगाए जा रहे हैं।
संसाधनों की है कमी:- विभागीय अधिकारी बताते हैं कि जिस तरह स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है उससे लगता है कि दिसंबर तक नवादा जिला मुख्यालय में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।
पहले चरण में 38000 घरों में लगाए जांएगे स्मार्ट मीटर:- विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जारी पत्र के अनुसार ‘’भारत सरकार ने विद्युत मंत्रालय की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर तीन स्पष्ट आदेश जारी किए हैं।
स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है। नए मीटर लगाने या पुराने मीटर को बदलने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है, हर घर में मीटर लगने हैं, जिसका उपभोक्ताओं को अनुपालन करना होगा। ​​​​​​​
कई तरह के नए फीचर, उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत:-
स्मार्ट मीटर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के नए फीचर है। इसमें मोबाइल के जरिए पावर सप्लाई को कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं बिजली खपत के लिए लिमिट भी निर्धारित किया जा सकता है।
अधिक बिजली बिल जैसी कोई बात नहीं है। इसमें बाकी सब पुराने तरह का ही है सिर्फ मेमोरी कार्ड का अंतर। इसमें सीपीयू टाईप का एसेट है। जिसमे कंट्रोलिंग पावर है। बाकि सब सामान्य है। खपत भी उतना ही है। इसमें बिजली खपत का केबी ग्राफ दिखाता है। ​​​​​​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button