BiharState

नगर के 250 घरों में लगाये गये स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अबतक नहीं मिल रही कोई शिकायत – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. शुरुआत नवादा नगर से की गयी है. नगर के करीब 250 घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है।
नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर, अंसार नगर, गोनावां समेत न्यू एरिया में विद्युत उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उत्साहित हैं। घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने की मुसीबत से छुटकारा मिल रहा है, साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस का चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल गई है। विद्युत अवर प्रमंडल नवादा के कनीय अभियंता मंजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से मीटर रीडिंग व बिल में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से निजात मिला है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल एप आधारित इस मीटर के कई अन्य फायदे भी हैं, उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं।
मोबाइल एप से मिलेगी बिजली बिल की जानकारी:- स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले उपभोक्ता को अपने मोबाइल फोन में एक एप रखना होगा। स्मार्ट मीटर नाम के इस एप से उपभोक्ता को उनके द्वारा किए जा रहे बिजली ऊर्जा उपयोग के साथ ही शेष बचे रुपयों की भी जानकारी मिलती रहेगी। इससे बिजली उपभोक्ता नियंत्रित तरीके से बिजली उपयोग कर सकेंगे। एप को गूगलप्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल माध्यम से रिचार्ज किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के काउंटर से भी रिचार्ज कराने की सुविधा मिलेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जितनी राशि का रिचार्ज किया जायेगा, उतनी ही राशि की बिजली का उपभोग कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म होने पर बिजली मिलना बंद हो जायेगा। वहीं रिचार्ज कराने पर बिजली फिर से मिलनी शुरु हो जायेगी। राशि खत्म होने की जानकारी तीन दिन पूर्व से मिलने लगेगी। एसएमएस के जरिए उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के लिए आगाह किया जायेगा।
मोबाइल की तरह बिजली भी होगी रिचार्ज :- स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगानेवाले बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह बिजली के लिए रिचार्ज कराना होगा। कनीय अभियंता मंजय कुमार ने बताया कि इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली जरूरतों के निगरानी कर सकेंगे। यदि किसी हड़बड़ी में घर से निकल गए हो, तो एप की मदद से पूरे घर की बिजली सप्लाई बंद की जा सकेगी। एप के माध्यम से वर्तमान में शेष राशि और पिछले महीनों की बिजली खपत और बिजली की मात्रा के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जारी है। फिलहाल, उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंजप्शन और बिल को लेकर कोई समस्या नहीं है। लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button