ब्लड बैंक अल्ट्रासाउंड संचालन की मांग किया समाजसेवी डॉ रंजन कुमार उर्फ राजू सिंह – पूर्णिया / धमदाहा |

सांसद के समीक्षात्मक कार्यक्रम में धमदाहा के समाजसेवी नगर पंचायत के डाक्टर रंजन कुमार उर्फ राजू सिंह ने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में बरसों से बंद पड़े ब्लड बैंक को संचालन करने एवं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड संचालन करने की मांग को पूरी गंभीरता से उठाया। डॉ सिंह ने कहा धमदाहा प्रखंड के गरीब एवं निस्सहाय जनता को इससे लाभ मिलेगा धमदाहा अस्पताल में ब्लड बैंक एवं अल्ट्रासाउंड नहीं रहने के कारण गरीब लोगो का निजी अल्ट्रासाउंड एवं शोषण करता है। पैसे के अभाव में अपना जान गवा चुके हैं ।अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंन बताया कि पूर्व बंद पड़ा है। ब्लड का संग्रह नहीं होने के कारण यह बंद पड़ा है संचालन के लिए विभाग को पत्राचार किया जा चुका है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के टीम आपातकालीन गाड़ी में प्रतिनियुक्त डॉक्टर रियाजुद्दीन डॉ अभिषेक कुमार डॉक्टर पी बी बेला रिचा कुमारी फार्मासिस्ट क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार बीसीएम विनोद कुमार मौजूद थे।