
जिला कांग्रेस कार्यालय में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में सोनिया गांधी का 76वां जन्मदिन मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनकी लंबी आयु की कामना की. इस क्रम में हिसुआ कांग्रेस विधायक नीतू सिंह भी मौजूद रही. दकार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखा गया.
विधायक ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अभिभावक हैं. उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. वह देश की ऐसी महिला हैं, जो किसी भी चीज के लिए मोहताज नहीं है. आज हम लोग ऐसी महिलाओं पर गर्व महसूस करते हैं. पूरा देश सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई दे रहे है.
गरीबों के बीच मिठाई का वितरण;-
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का 76वां जन्मदिन है. इस दौरान सोनिया गांधी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की प्रथम महिला, जिन्होंने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया. आज पूरी तरह देश की सेवा में सोनिया गांधी लगी हुई हैं. हम कांग्रेस के सिपाही आज के दिन सोनिया गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा गरीबों के बीच मिठाई का वितरण किया.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो. राजिक खान, उपेन्द्र सिंह, मो. एजाज़ अली मुन्ना, रजनीकांत दीक्षित, ओंकार कुमार, डा.संजय कुमार, प्रो.अंजन कुमार पप्पू, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, रामरतन गिरी, फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चाक़ू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.