
नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ला स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर में सीट पर बैठने को लेकर एक छात्र को गोली मारका जख्मी करने के मामले में एसपी डॉ गौरव मंगला ने त्वरित कार्रवाई की है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आसूचना इकाई एवं नगर थाना द्वारा तकनीकी व अन्य माध्यम से कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बाल अपराधियों को दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, एक लोह का बना फाईटर तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी डॉ मंगला ने बताया कि बुधवार की सुबह नवीन नगर, सिल्वर कोचिंग के पास गिरफ्तार कादिरगंज थाना ओपी क्षेत्र के सहजपुरा गांव निवासी सुनील चौहान के पुत्र पीयुष कुमार, रंजीत चौहान के पुत्र प्रवेश कुमार तथा श्यामसुन्दर चौहान के पुत्र सुजीत कुमार ने कोचिंग में अगला सीट पर बैठने को लेकर नारदीगंज थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव निवासी महेन्द्र प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था तथा उसी थाना क्षेत्र के डोमावर गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक रौशन को लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
ऋतिक रौशन के फर्द बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 1365/22 दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।