AdministrationBiharState
125 पुलिस कर्मियों का एसपी ने किया स्थानांतरण – नवादा |

पुलिस कप्तान डा. गौरव मंगला ने जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत 125 थाना प्रबंधकों, चालकों,लेखकों आदि का दूसरे थानों में स्थानांतरित किया है. इससे संबंधित आदेश निर्गत किये गए हैं.
ऐसा एक ही जगह कइ वर्षों से जमे रहने के कारण किया गया है.
स्थानांतरित कर्मियों को अविलम्ब अपने- अपने स्थान पर योगदान देने का आदेश निर्गत किया है. संबंधित थानाध्यक्षों को स्थानांतरित किये गए कर्मियों को विरमित करने का आदेश निर्गत किया है.
बता दें इसके पूर्व पकरीबरांवा थानाध्यक्ष को विरमित कर नये थानाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ धमौल थानाध्यक्ष का स्थानांतरण व नियुक्ति की जा चुकी है.