AdministrationBiharLife StyleState

आधार अपडेट के लिए लगाया जा रहा विशेष कैंप – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला में आधार अपडेट करने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान.आधार बनाये 10 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया हो तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार जरूर अपडेट करा लें.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा आधार अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिला के नागरिकों को अपना आधार अपडेट कराने में सुविधा हो.
दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने बताया कि इसके लिए जिले में चिन्हित 21 स्थानों पर विशेष आधार कैम्प का आयोजन किया गया है.आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लए नागरिक अपना अद्यतन (अपडेट) व्यक्तिगत विवरण आधार में कर लें ताकि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी प्रकार की समस्या या असुविधा नहीं हो.विशेष तौर पर आम नागरिक आधार में अपना नाम, पता और मोबाईल नम्बर हमेशा अपडेट रखे. आधार अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत सरल है.
जिला प्रशासन जिले के नागरिकों से अपील करता है जिनका आधार बनाये हुए 10 वर्ष से अधिक हो गया हो तो वे अपना आधार जरूर अपडेट करा लें। इस कार्य के लिए किसी भी नजदीकी आधार केन्द्र में पहचान और पता से संबंधित प्रमाण की मूल प्रति साथ लेकर जाये और अपना आधार अपडेट करा लें.
डीपीआरओ ने बताया कि आधार अपडेट के लिए 50 रूपये शुल्क के रूप में भुगतान करना है. इसके अलावा यदि मोबाईल नम्बर आधार के साथ लिंक है तो डेमोग्राफिक अर्थात् नाम, पता, जन्म तिथि आदि विवरण आनलाईन भी अपडेट किया जा सकता है. यदि डेमोग्राफिक विवरण में कोई सुधार नहीं करना है सिर्फ दस्तावेज अपडेट करना है तो इस हेतु 25 रूपये, जबकि सुधार करना है तो 50 रूपये शुल्क निर्धारित है.
जिला अन्तर्गत 21 आधार केन्द्र/कीट कार्यरत है जहाॅ आधार अपडेट या आधार बनवाया जा सकता है. डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया केन्द्रों का विवरण एवं संबंधित व्यक्तियों का मोबाईल नम्बर निम्न प्रकार है:-
1. डीआरडीए कार्यालय जिला परिषद कार्यालय में – रौशन कुमार, मो0 नं0- 9708119488
2. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी)- चन्दन कुमार शाह, मो0 नं0-9931287730
3. प्रखंड कार्यालय, रोह -मो0 हेदैतुल्लाह, मो0 नं0-7004011966
4. प्रखंड कार्यालय, नरहट – रविरंजन तिवारी, मो0 नं0- 6203155183
5. प्रखंड कार्यालय, हिसुआ- अमन कुमार, मो0 नं0- 9525455676
6. नगर पंचायत वारिसलीगंज- अमन राज, मो0 नं0- 7979860781
7. प्रखंड कार्यालय, गोविन्दपुर- कृष्ण मुरारी, मो0 नं0- 7631351743
8. सदर प्रखंड कार्यालय, नवादा- मो0 अलीराजा, मो0 नं0-9546028254
9. प्रखंड कार्यालय, कौआकोल- राहुल कुमार, मो0 नं0- 7761894572
10. प्रखंड कार्यालय, नारदीगंज- कुमारी रीना रानी, मो0 नं0-8083732765
11. प्रखंड कार्यालय, काशीचक- दीपक कुमार, मो0 नं0- 8282340381
12. नगर परिषद, नवादा – मनीष कुमार, मो0 नं0- 9430999359
13. प्रखंड कार्यालय, रजौली- आशुतोष कुमार ठाकुर, मो0 नं0- 8228824173
14. अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर- दीपक साह, मो0 नं0- 8757578797
15. अनुमंडल कार्यालय, रजौली – संगीता कुमारी, मो0 नं0- 9939167210
16. प्रखंड कार्यालय, अकबरपुर- प्रीतम कुमार राय, मो0 नं0- 9852341183
17. नगर पंचायत, हिसुआ – बब्लू कुमार, मो0 नं0- 9123164737
18. प्रखंड कार्यालय, सिरदला – शौरभ राज, मो0 नं0- 7352263382
19. प्रखंड कार्यालय, वारिसलीगंज – चन्दन कुमार, मो0 नं0- 8789156125
प्रखंड कार्यालय, पकरीबरावां एवं मेसकौर में दो आधार केन्द्र के सुपरवाईजर/आपरेटर का एक्टिवेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा लंबित है.एक्टिवेशन के उपरांत उनकी भी सूची प्रकाशन में दे दी जायेगी.
इन 21 केंद्रों पर नया आधार कार्ड भी निर्धारित राशि देकर बनाई जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button