बुनकरों के लिए कादिरगंज में विशेष शिविर का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सदर प्रखंड के कादिरगंज ग्राम पंचायत अवस्थित पटवाटोली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का बुनकर परिवारों के बीच लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर बुनकर भवन कादरी गंज में लगाया गया । एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी पटवाटोली की कई बुनकर परिवारों के घरों में जाकर हैंडलूम से कपड़ा बुनने की विधि को नजदीक से देखा था और निर्देश दिया था कि आप लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अपर समाहर्ता उप ,विकास आयुक्त और विशेष कार्य अधिकारी /जिला भू अर्जन अधिकारी के द्वारा शिविर आयोजित कर स्थानीय बुनकरों को लाभान्वित किया गया ।
बुनकर मुद्रा योजना के तहत 12 आवेदन स्वीकृत किए गए ,जिसके तहत आवेदकों को 50000 से ₹500000 लोन स्वीकृत किया जाता है ।
पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदकों ₹2500000 उनके उद्योग विस्तार के लिए दिया जाता है। एक आवेदन को स्वीकृत किया गया ,। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाता है।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक बैंक दो दो पी एम ई जी पी आवेदन स्वीकृत करें और 25 _25 लाख रुपया बुनकरों को बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराएं ।
श्रम विभाग के द्वारा ई श्रम कार्ड 137 व्यक्तियों को दिया गया। आयुष्मान कार्ड 25 व्यक्तियों को और श्रम योगी कार्ड 18 व्यक्तियों को प्रदान किया गया ।कार्ड पाकर आवेदक काफी खुश नजर आ रहे थे।
विशेष शिविर के आयोजन से उनके परिवार काफी खुश थे और उनको अब लगा कि अब सरकार की सहायता और अपने मेहनत के बल पर अपने उद्योगों को तेजी से विकसित कर सकें और अपने घर परिवार को सुखी संपन्न कराने में कारगर कदम साबित होगा .
बुनकर भवन में बुनकर परिवारों की काफी संख्या थी जिनको सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। विशेष शिविर में रविशंकर उद्योग विस्तार पदाधिकारी के साथ श्रम विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।