BiharBreaking NewsState

तिलैया जंक्शन से दानापुर के लिए शुक्रवार से चलेगी विशेष ट्रेन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
दिनांक 01.07.2022 से बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के मध्य 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के मध्य दिनांक 01.07.2022 से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल दानापुर से प्रतिदिन 08.50 बजे खुलकर 15.00 बजे तिलैया पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलकर 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और तिलैया के मध्य पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, राजगीर सहित लगभग सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button