विशिष्ट दत्तक संस्थान का किया निरीक्षण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम नेे गुरूवार कोे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के पंजियों का अवलोकन किया गया। साथ ही दत्तक ग्रहण संस्थान के अन्तर्गत रहने वाले बच्चों को रहने वाले स्थान, रसोई कक्ष, भंडार कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। बच्चों के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह आदि का भी निरीक्षण किया गया।
सचिव ने विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । साथ ही बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा ।
उन्होंने बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जॉंच कराने, समय समय पर टीका लगवाने एवं सम्पूर्ण आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश केे आलोक में सचिव ने निरीक्षण किया।