
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पोखर से पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान शेरपुर गांव निवासी पिंटू चौधरी की 12 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गयी है।
परिजन सुनीता देवी ने बताया कि सौतेली मां के द्वारा हमेशा बच्ची को मारपीट किया जाता था और रविवार को भी उसके साथ मारपीट किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को गांव के ही पोखर में फेंक दिया फिलहाल इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई हैं।
परिजन सुनीता देवी ने बताया कि बच्ची के साथ सौतेली मां का व्यवहार सही नहीं था और मारपीट किया करती थी। सौतेली मां के द्वारा बच्चे की हत्या की गई है और अपना जुर्म छिपाने को ले बच्ची की हत्या कर पोखर में फेंक दिया है। शनिवार को बच्ची देर शाम से ही नहीं मिल रही थी जिसके बाद लोगों ने काफी खोजबीन की उसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के मदद से पोखर से शव को बरामद किया गया । शव मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत ही दर्दनाक घटना है।
इस मामले पर पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।