
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के काशीचक पुलिस ने चोरी लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. मौके पर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत खनन विभाग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बोझवां गांव के पास वारिसलीगंज की ओर से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर पर नजर पड़ते ही उसे रोक कागजात की मांग की. किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.
गिरफ्तार चालक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखांवां गांव के संतोष कुमार के रूप में की गयी है. ट्रैक्टर मालिक की पहचान के लिये परिवहन विभाग को लिखा गया है.