पीआरवी में नुक्कड़ नाटक का हुआ पूर्वाभास – नवादा |

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के चयनित 90 से अधिक महादलित टोलों में गीत-संगीत, नृत्य आदि से संयुक्त नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके तहत बिहार सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा जल जीवन हरियाली, लोक शिकायत निवारण, एससीएसटी अधिनियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, राज्य में नशामुक्ति आदि के उन्मूलन के लिए यह नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन महादलित टोलों में किया जायेगा।
सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नुक्कड़ नाटक टीम के लीडर विनोद कुमार सिंह,और सभी कलाकारों के साथ बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का समाज सुधार अभियान के अन्तर्गत राज्य में नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए लागातार कार्य किये जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी इस अभियान को बल मिलेगा। शराब के सेवन से कलह और बीमारियां घर कर लेती है, जिससे लोगों का जीवन तबाह हो जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। शराब के सेवन से कैंसर, एड्स, हेपेटाइटिस, टीवी, लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी, माता_ शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृति को भी बढ़ाता है और महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी अहम रोल होता है।
बाल विवाह और दहेज प्रथा समाजिक बुराईयां है जो समाज के विकास में बाधक बन रही है।
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी ने भी कहा था कि शराब आदमियों से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि को भी हर लेती है और शराबी इंसान हैवान हो जाता है।
डीपीआरओ ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी कलाकारों के रोल से संबंधित फिडबैक प्राप्त किये और बेहतर ढ़ंग से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में ही करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को आकर्षित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं समाज सुधार अभियान के बारे में गीत संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरल शब्दों में बताया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 29 जून 2022 को श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया जायेगा।