छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। आदर्श कन्या उच्च विद्यालय चनपटिया में बार्षिक समारोह आयोजित कर बार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के साथ साथ बार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मधु देवी वार्ड पार्षद एवं सेवा निवृत्त शिक्षक रामजी प्रसाद कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल अहमद ने सभी को अपने हाथों मेडल पहनाया। मधु देवी ने छात्राओं के सुरक्षित एवं पारिवारिक माहौल में शिक्षा देने के लिए विधालय प्रबंधन की सराहना करते हुए विधालय को चनपटिया के लिए अनमोल पूंजी बताया। वही रामजी प्रसाद कुशवाहा ने आज के समय में छात्राओं के शिक्षा के लिए विधालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही विशिष्ट अतिथि नेहाल अहमद ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। मौके पर विधालय प्रधान ओम प्रकाश क्रांति, निदेशक अमृतमा प्रकाश, शिक्षक प्रमोद शुक्ल, होदा जी, मनीषा, सुरभि, सरिता, तब्बसुम, ममता, लेखनी, पं कुशल तिवारी, तान्या, प्रज्ञा, सुरुचि, गोल्डी, गरिमा, साक्षी, सुन्दरम, सोनम, विभा, खुशी, चांदनी, डिम्पी, बंदना, सौम्या, प्रियांशु, बसु, सपना, निक्की, नूसरत आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन में अभिभावक की भूमिका सराहनीय रही उन अभिभावकों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विधालय के निदेशक अमृतमा प्रकाश ने विधालय संचालन में समाज के सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षा के प्रति सजग अभिभावक सर्वैस ठाकुर, उषा देवी को सम्मानित किया गया।