BiharEducationLife StyleState

रजौली के दो विद्यालयों के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री – नवादा |

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत आज रजौली प्रखण्ड मुख्यालय के दो प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य सामग्री का वितरण किया । विधायक प्रकाशवीर की उपस्थिति में सैकड़ो बच्चों को कॉपी किताब बैग आदि उपलब्ध कराये गए ।


इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत पूर्व राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देशानुसार पुरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है । ट्रस्ट के द्वारा अभी तक सैकड़ों सरकारी विद्यालयो में संपूर्ण पाठ्य सामग्री वितरित की गई । उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती जरूरत है उसको निखारने की ।
ट्रस्ट की पहलकदमी की प्रसंशा करते हुए उन्होंने नवादा राजद विधायक विभा देवी के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्हीं के निर्देश से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
वितरण कार्य में ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा , नंदकिशोर बाजपेयी अमित कुमार , सुंदर यादव , ललन सिंह , छोटे सिंह के अलावे क्षेत्रीय कार्यकर्ता उदय सिंह , नाववशिश मुखिया , गोपाल यादव आदि शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button