धमदाहा मुख्य बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार – धमदाहा / पुर्णिया |

संतोष कुमार |
अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने चलाया बुलडोजर मामला धमदाहा प्रखंड मुख्य बाजार स्थित धमदाहा मुख्य बाजार से धमदाहा भवानीपुर रोड में ढोकवा मोड़ बी कोठी सड़क में मध्य विद्यालय नंद ग्राम एवं धमदाहा मुख्य बाजार से ईट भट्टा तक सड़क के दोनों किनारे बीच सड़क से 40 फीट सड़क तक मकान एवं दीवार को तोड़कर हटाए गया। गौरतलब है कि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी दुकानदार को माइकिंग के द्वारा सुचित किया गया था कि सभी दुकानदारों 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण खाली करने का करने के लिए कहा था। 24 घंटा बीत जाने के बाद जब दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर गुरुवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार वरीय उप समाहर्ता दीक्षित श्वेतम अंचलाधिकारी रवि प्रसाद राजस्व: कर्मचारी संजय कुमार अंचल अमीन प्रमोद उरांव धमदाहा थाना के पुलिस निरीक्षक राजकुमार ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह अमित कुमार दलबल के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने सभी व्यक्ति धमदाहा ढोकवा मोड से ईट भट्टा तक धमदाहा पुरनिया स्टेट मार्ग पर धमदाहा बनमनखी सड़क धमदाहा उत्तर टोला तक अनुमंडल मार्ग पर प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय तक अतिक्रमण मुक्त करने माइकिंग किया गया था।समय सीमा निर्धारित किया गया था। समय सीमा बीते जाने के बाद गुरुवार के अपराहन 2:00 बजे से अंचल अमीन के द्वारा मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।