जेल से रिहा सुंदरी के हनी ट्रैप का दूसरा शिकार, पुलिस ने महिला को भेजा जेल – बांदा |

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में महिलाओं की जालसाजी और हनी ट्रैपिंग जैसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं यूपी का बांदा भी ऐसे ही एक हनी ट्रैप रैकेट के शिकंजे में दिखाई दे रहा है । कुछ महीनों पूर्व इसी हनीट्रैप का शिकार एक सर्राफा व्यवसाई ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी जिसके बाद इस महिला और उसके साथी को जेल भेज दिया गया था जिसकी कुछ समय पहले हाई कोर्ट से जमानत हुई है l इसके बाद इस महीना ने लखनऊ के एक युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए उसकी पूरी जायजाद हथिया ली l जिसके विरुद्ध बाँदा में दोबारा मुकदमा दर्ज होने पर आज पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
यह जो तस्वीर में आप काले नकाब में एक खूबसूरत महिला का चेहरा देख रहे हैं यह कोई साधारण महिला नहीं है यह वही हनी ट्रैप रैकेट सरगना राहिला बेगम है, जो कुछ माह पहले तब चर्चा में आई थी जब इसके प्रेम जाल में फस कर एक सर्राफा व्यवसाय अपना सब कुछ लुटाने के बाद मौत को गले लगा बैठा था । यह वही राहिला बेगम है जिसने अपने प्रेम जाल में फांस कर बांदा शहर के ही एक सर्राफा व्यवसाई शैलेश जड़िया को कंगाल कर दिया था और उसे इस हद तक ब्लैकमेल किया था कि उसने खुदकुशी कर ली थी । अभी कुछ दिन पहले ही उसी मामले में इस शातिर हसीना को हाईकोर्ट से जमानत मिली है और इसके बाहर आते ही एक बार फिर यह हनी ट्रैप रैकेट बांदा में सरगर्म हो गया है । इसके शिकार लोगों की तादाद भी सामने आती जा रही है और ऐसा ही इसका एक शिकार लखनऊ के सआदत गंज निवासी इरशाद अहमद है जिनसे फोन पर इस कातिल हसीना से संपर्क हुआ था और धीरे-धीरे इनमें इतनी नजदीकी बढ़ गई कि अपनी पूरी जायदाद इस बहरूपिया हनी ट्रैप रैकेट सरगना राहिला पर लुटा बैठे । कई साल बाद जब इरशाद को इस शातिर महिला की हकीकत सामने आई तो उसने इस से पीछा छुड़ाना चाहा लेकिन राहिला और उसके गुर्गों ने इरशाद को ब्लैकमेल करना और धमकाना शुरू कर दिया । पूरी तरह से बर्बाद इरशाद ने बांदा पुलिस की शरण ली और उसकी तहरीर और उसके दिए बैंक स्टेटमेंट और दूसरे प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने एक बार फिर राहिला बेगम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और आज उसको संकट मोचन मंदिर के सामने गिरफ्तार कर लिया है ।
राहिला बेगम को पुलिस ने आज जेल भेज दिया लेकिन सवाल फिर वही सामने है कि आखिर इस रैकेट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही । इस मामले में अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि आरोपी महिला कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आई है और लखनऊ निवासी इरशाद की शिकायत पर उसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, पुलिस इसके पूरे रैकेट का पता लगाने में जुट गई है क्योंकि बांदा से बाहर भी इस रैकेट के तमाम शिकार है जिन से पर्दा उठना बाकी है ।